समस्तीपुर (SAMASTIPUR) : बिहार में 2016 से ही पूर्णरूप से शराबबंदी लागू है. मगर इसके बावजूद आए दिन शराब से जुड़े मामले सामने आते रहते है. गैरकानूनी रूप से इसकी खरीद- बिक्री की जा रही है. इस मामले में अब तक कई तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक बार फिर बिहार में शराब का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिस वीडियो में एक व्यक्ति बारबाला के साथ नशा शराब में होती तो नाचती बोतल गाने पर अश्लील डांस करते नजर आ रहा है. हाथ में शराब की बोतल है और एक बार वाला भी स्टेज पर है जिसके साथ यह व्यक्ति अश्लील तरीके से झूम रहा है.
ये शख्स पंचायत समिति सदस्य
ये मामला बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र का है. इस वीडियो में नजर आ रहा शख्स पंचायत समिति सदस्य है. जी मोरवा प्रखंड अंतर्गत हरपुर भिंडी पंचायत का है. आश्चर्य की बात ये है की जिस जो व्यक्ति खुद पंचायत सदस्य है, जिनके कंधे पर गांव की जिम्मेदारी है वो खुद कानून की धज्जी उड़ा रहा है. ये सोचने वाली है कि गांव का भविष्य एक ऐसे व्यक्ति के हाथ में है जो खुद कोई उसूल का पालन नहीं कर रहा है.
नर्तकी के डांस का आयोजन
इस वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि ये हरपुर भिंडी पंचायत समिति सदस्य के पति विश्वकर्मा पूजा के मौके पर अपने दरवाजे के पास ही नर्तकी के डांस का आयोजन करवाया था. वहीं बारबलाओं को बुलाया गया था. जहां लोग शराब के नशे में चूर अश्लील नाच कर रहे थे. वाहन वहाँ मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब देखने वाली बात होगी की शराबबंदी वाले बिहार में कानून की धज्जियाँ उड़ाने वाले जनप्रतिनिधि पति पर समस्तीपुर पुलिस क्या कुछ कारवाई करती है.
पुलिस को अब तक नहीं मिली कोई शिकायत
इस वायरल वीडियो के बारे में जब ताजपुर थानाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि अभी तक उन्हें वायरल वीडियो नहीं मिली है और ना ही अब तक कहीं से कोई शिकायत आई है. जब वायरल वीडियो आएगा तो उसकी सत्यापन कराई जाएगी. जिसके बाद ही इस मामले पर कार्यवाई की जा रही है.
4+