जमुई (JAMUI) : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक जमुई पहुंचे. जहां उन्होंने सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया है. इस दौरान दौरान उन्होंने प्रिंसिपल के सामने हाथ तक जोड़ लिए. उन्होंने प्रिंसिपल से कहा कि बारिश का बहाना देकर क्या-क्या कीजिएगा. क्या 10 मर्डर करवा दीजिएगा.
जमीन पर बैठकर पढ़ रहे हैं बच्चे
दरअसल निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव ने देखा कि क्लास रूम में बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ रहे हैं. जबकि फर्नीचर वाले कमरों में ताला लगा हुआ है. प्रिंसिपल से कारण पूछने पर कहा कि आज बारिश के कारण टीचर्स कम आए हैं. बच्चे भी कम आए हैं इसलिए सारे फर्नीचर को दोनों रूम में रख दिया है, उनकी मरम्मत भी करवानी है.
प्रिंसिपल की बात सुनकर तिलमिलाए आईएएस
प्रिंसिपल की बात सुनकर गुस्से में तिलमिलाए आईएएस पाठक ने कहा कि क्या करिएगा, बारिश में क्या क्या बहाना कीजिएगा, दस मर्डर कर दीजिएगा कि बारिश हो रही थी तो मर्डर कर दिए आज दस. बारिश का छत और फर्नीचर से क्या कनेक्शन है महाराज. आप बारिश का बहाना करेंगे.
फर्श पर पढ़ रहे हैं बच्चे
इस दौरान आईएएस पाठक जी ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि दो कमरे में फर्नीचर के साथ ताला मारा गया है. बच्चे फर्श पर पढ़ रहे है. साथ ही बाकी लोगों को निर्देश देते हुए कहा कि जितने लोग भी स्कूल की निरीक्षण में गए थे, सबकी तनख्वाह आज काट लीजिए. ऐसे में अब देखना ये है की इन सब के बाद भी क्या सरकारी स्कूलों की स्तिथि में सुधार आती है या नहीं.
4+