पटना(PATNA): तमिलानाडु में बिहारी मजदूरों के साथ मार-पीट का फर्जी वीडिया डालने के आरोप में तमिलानाडु सरकार ने भाजपा प्रवक्ता प्रशांत उमराव और दो पत्रकारों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है, इसमें से एक पत्रकार दैनिक भास्कर से जुड़ा है, जबकि दूसरे पत्रकार का नाम मोहम्मद तनवीर है.
तेजस्वी के चेन्नई दौरे की तस्वीर को टैग कर मारपीट का वीडियो शेयर किया गया था
यहां बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का जन्म दिन पर चेन्नई में एक बड़ा कार्यक्रम का आयोजन हुआ था, पूरे देश से विपक्ष के नेता सीएम स्टालीन को बधाई देने चेन्नई पहुंचे थें, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी इसी कार्यक्रम का एक हिस्सा थें. दावा है कि तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की मुलाकात की इसी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए भाजपा नेता और प्रवक्ता प्रशांत उमराव लिखा था कि एक तरफ दोनों की मुलाकात हो रही है, जबकि दूसरी तरफ तमिलनाडु में हिन्दी बोलने के आरोप में 12 प्रवासी मजदूरों को लटका दिया गया. जबकि मोहम्मद तनवीर ने अपने ट्विटर एकाउंट पर दो फर्जी वीडियो शेयर कर यह दावा किया था कि तमिलनाडु में हिन्दी भाषा-भाषी मजदूरों पर हमले किये जा रहे हैं.
फर्जी वीडियो डाल कर हिन्दी भाषा-भाषी और बिहारी मजदूरों में दहशत कायम करने की कोशिश
तमिलनाडु सरकार का आरोप है कि इन लोगों ने एक साजिश के तहत फर्जी वीडियो डालकर बिहारी और दूसरे हिन्दी भाषा-भाषी प्रवासी मजदूरों में दहशत फैलाने का काम किया है. तमिलनाडु पुलिस मामले में की जांच में जुटी हुई है, एक टीम का गठन कर इन तीनों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है.
सीएम एमके स्टालीन का आश्वासन
इधर सीएम एमके स्टालीन ने सभी हिन्दी भाषा-भाषी मजदूरों को आश्वस्त किया है कि तमिलनाडु में उनकी सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा, वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं. सीएम एमके स्टालीन ने सीएम नीतीश कुमार को भी फोन कर कहा है कि इस प्रकार की अफवाह फैलाने वाले असमाजिक तत्वों के प्रति सरकार पूरी तरह गंभीर है, और मामले की जांच की जा रही है.
4+