गया (GAYA) : पितृपक्ष की शुरुआत हो चुकी है. पितृ पक्ष में पितरों को खुश करने के लिए दान ब्राह्मण भोजन पंचबली काम जैसे कार्य किए जाते हैं. ऐसे में इसकी मान्यता है कि पितरों को जल और भोजन आदि की प्राप्ति होती है तो वह प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं. भारत के उपराष्ट्रपति भी इस नियम का पालन करते दिखे. जहां जगदीप धनकर पत्नी संग विष्णुपद मंदिर पहुंचे.
गया पहुंचे जगदीप धनकर
जगदीप धनकर ने अपने पूर्वजों का मोक्ष की प्राप्ति के लिए गयाजी के विष्णुपद मंदिर परिसर में पत्नी संग पिंडदान तर्पण किया. जिसके लिए वो गया पहुंचे जहां सबसे पहले गया के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उपराष्ट्रपति को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. इस मौके पर गया जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन एसएम, गया के सिटी हिमांशु सहित, एयरपोर्ट डायरेक्टर और पदाधिकारी मौजूद थे.
11 ब्राह्मण को कराया भोजन
उपराष्ट्रपति जगदीप धनकर पत्नी संग अपने पूर्वजों का आत्मा की शांति हेतु गया के विष्णुपद मंदिर परिसर में पिंडदान तर्पण किया. करीब तीन घंटा उपराष्ट्रपति मंदिर परिसर में रुके. वो हरियाणा के निवासी है. और गया में हरियाणा के पुरोहित गया गजाधरलाल पाठक सह गयापाल पांडा है. जिन्होंने उनका स्वागत किया. इसके बाद मंदिर परिसर में उपराष्ट्रपति 11 ब्राह्मण को भोजन अपने हाथों से कराया और उन लोगों को दान भी किया.
4+