मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR):बिहार के वैशाली जिले से सांसद वीणा देवी पशुपति पारस गुट को छोड़कर लोजपा (रामविलास) गुट में शामिल हो गई है.वहीं चिराग पासवान के पार्टी का दामन थामते ही सांसद वीणा देवी ने चिराग पासवान की तारीफ करने में एक भी कसर नहीं छोड़ी. वीणा देवी ने कहा कि हमारे नेता चिराग पासवान है, वो हमारे आदर्श भी है, हमारा विजन बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट है. हम इस विजन पर काम करते है, आनेवाले दिनों में चिराग पासवान को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में देखा जा रहा है.
चिराग पासवान का सीट वैशाली लोकसभा है- वीणा देवी
संसद वीणा देवी ने चाचा भतीजा के बीच लड़ाई को लेकर कहा कि हर परिवार में पटी पाटीदार के बीच विवाद रहता है. यह उन दोनों का निजी मामला है. चिराग पासवान का सीट वैशाली लोकसभा है. कल जिले के मोतीपुर में चिराग पासवान का कार्यक्रम होना है. लेकिन अभी तक मुझे इसकी सूचना नहीं मिली है. जब पत्रकारों ने पूछा की आप उसमे शिरकत करेंगी या नही, इसपर उन्होंने कहा कि मैं नहीं जाऊंगी, मैं दूसरे के मंच पर नहीं जा सकती हूं, यदि वैशाली लोकसभा की सीट दूसरे कैंडिडेट को दे दिया जाएगा, फिर भी मैं चिराग पासवान के साथ ही रहूंगी.मैं चिराग पासवान के हर निर्णय को मानूंगी.
वीणा देवी ने बताया कि 12 फरवरी को बेटी की शादी.. वो पीएम को निमंत्रण देने गई थी
वहीं वैशाली लोकसभा सीट से साहेबगंज के वर्तमान विधायक राजू सिंह, बीजेपी के पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, पूर्व परिवहन मंत्री अजीत कुमार भी दावेदारी ठोक रहे है. इस पर वीणा देवी ने कहा कि सभी मेरे बड़े भाई है, वो लोग हमसे उम्र में बड़े है.वैशाली में आजादी के बाद यदि सबसे ज्यादा वोट से कोई जीता है, वो मैं ही हूं. सांसद वीणा देवी ने हाल ही में प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी,इस पर कयास लगाया जा रहा था कि वो बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. लेकिन वीणा देवी ने बताया कि आगामी 12 फरवरी को उनकी बेटी की शादी होने वाली है. इस लिए वो प्रधानमंत्री को शादी का निमंत्रण देने गई थी. उन्होंने कहा कि वैशाली की सीट खाली नहीं है जो वैशाली की सीट से चुनाव लड़ने का सपना देख रहे हैं वह सपना देखना छोड़ दें.
4+