पटना(PATNA):22 जनवरी को अयोध्या में राम लला का प्राण प्रतिष्ठा होने वाला है.जिसका बीजेपी की ओर से पूरे देश भर में प्रचार प्रसार किया जा रहा है. बीजेपी इसे एक मुद्दा के रूप में देख रही है.वहीं कांग्रेस भी इसका श्रेय लेने में जुट गई है.पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर कांग्रेस नेता विधानसभा प्रत्याशी रहे सिद्धार्थ क्षत्रिय ने एक पोस्टर लगाया है, जिसमे अयोध्या में राम मंदिर बनने पर कांग्रेस को बधाई दी है.
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही कांग्रेस ने लगाया पोस्टर
पोस्टर में सबसे ऊपर लिखा गया है कि '22 जनवरी 2024 राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए कांग्रेस और गांधी परिवार को आभार और बधाई.पोस्टर में अयोध्या राम मंदिर और भगवान श्री राम की तस्वीर लगाई गई है,तो सबसे ऊपर राजीव गांधी और दूसरी साइड में पीवी नरसिम्हा राव की तस्वीर लगाई गई है, और राजीव गांधी की तस्वीर के पास लिखा हुआ है 'राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में राजीव गांधी की अहम भूमिका है.
बीजेपी अयोध्या में राजनीति करना चाहती है-कांग्रेस
वहीं पोस्टर के नीचे सोनिया गांधी और राहुल गांधी की बड़ी तस्वीर लगाई गई है,साथ ही कांग्रेस के चुनाव चिन्ह को दिखाया गया है. सबसे बड़ी बात है कि पोस्टर के सबसे नीचे लिखा गया है 'राम मंदिर कांग्रेस के लिए आस्था और बीजेपी के लिए चुनावी' मुद्दा है. पोस्टर लगाने वाले सिद्धार्थ क्षत्रिय ने बताया कि राम मंदिर को लेकर बीजेपी चुनावी राजनीति कर रही है.राजनीति के लिए जगह तो दिल्ली है, लेकिन बीजेपी उसे अयोध्या में ले जाना चाहती है और राम मंदिर का श्रेय लेना चाहती है.
4+