छात्रा की मौत पर हंगामा, कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग


सीतीमढ़ी : सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में इंजीनियरिंग की फाइनल ईयर की छात्रा मेधा पाराशर की मौत के बाद कॉलेज परिसर में आक्रोश फूट पड़ा है. बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कॉलेज प्रशासन खासकर प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं. प्रदर्शनकारी लगातार नारेबाजी करते हुए मेधा को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं.
23 जनवरी को अचानक बीमार पड़ गई थी मेघा
छात्रों के अनुसार मेधा पाराशर 23 जनवरी को अचानक बीमार पड़ गई थी. वह कॉलेज के हॉस्टल में रह रही थी लेकिन गंभीर स्थिति के बावजूद कॉलेज प्रशासन ने उसे तत्काल अस्पताल नहीं पहुंचाया. छात्रों का आरोप है कि जब मेधा की हालत बिगड़ने पर उसे प्राचार्य के चार पहिया वाहन से अस्पताल ले जाया जा रहा था तो रास्ते में यह कहकर उसे वाहन से उतार दिया गया कि कार गंदी हो जाएगी.
बिहार के भागलपुर की रहनेवाली थी मेघा पराशर
बताया जा रहा है कि मेधा पाराशर बिहार के भागलपुर जिले की रहने वाली थी. समय पर बेहतर इलाज नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई. इस घटना से छात्रों में भारी रोष है और वे जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर कॉलेज परिसर में बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि हालात को नियंत्रित रखा जा सके. फिलहाल छात्रों का धरना प्रदर्शन जारी है और कॉलेज परिसर में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है.
4+