चलती एंबुलेंस में लगी आग, धू-धू कर जला एंबुलेंस, मरीज ने कूदकर बचाई जान, मची अफरा-तफरी


पटना : अटल पथ पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब चलती हुई एक एंबुलेंस में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते एंबुलेंस धू-धू कर जलने लगी जिससे मौके पर हड़कंप मच गया. आग लगते ही एंबुलेंस में मौजूद मरीज ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई. हालांकि एंबुलेंस पूरी तरह आग की चपेट में आ गई और कुछ ही देर में जलकर खाक हो गई.
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. आशंका जताई जा रही है कि तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी हो सकती है. पुलिस और अग्निशमन विभाग मामले की जांच में जुट गए है.घटना के बाद कुछ देर तक अटल पथ पर यातायात प्रभावित रहा जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया.
4+