मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR) : मुजफ्फरपुर के एलएस कॉलेज के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पशुपति नाथ पारस शामिल होने पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री पशुपति नाथ पारस ने नरेंद्र मोदी के तारीफ में जमकर कसीदे पढे. उन्होंने शुरुआत में कहा कि देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिन होना देश वासियों के लिए गौरव की बात है. इसके साथ ही नीतीश कुमार पर उन्होंने जमकर निशाना साधा, उन्होंने सीएम नीतीश के एनडीए में आने को लेकर कहा कि समय बलवान होता है व्यक्ति नही. ये बयान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के एनडीए में बिहार में वापसी की बिहार में चल रही हुई राजनीतिक सियासी गलियारे को लेकर के और सीएम नीतीश कुमार के द्वारा पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दिया जाने को लेकर दिया है.
चार घंटे तक चला प्रधानमंत्री का प्रसारण
केंद्रीय मंत्री पशुपति नाथ पारस ने कहा कि पीएम मोदी का ध्यान बिहार में विशेष रूप से है. पशुपति नाथ ने सीएम नीतीश के G 20 और PM के जन्मदिन पर बधाई को लेकर कहा कि जल्द कुछ बेहतर होने वाला है और आने वाले समय से यह सामने आएगा. सभी प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर बधाई दी और दीर्घायु होने की कामना की. जिसके बाद सभागार में लगे बड़ा टीवी डिस्प्ले पर करीब चार घंटे तक प्रधानमंत्री का प्रसारण चलाया गया. मौके पर सोनपुर रेल मंडल के एडीआरएम योगेश कुमार, सीनियर डीसीएम रौशन कुमार, स्टेशन डायरेक्टर मनोज कुमार सहित रेल के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
4+