बक्सर (BUXER) : केन्द्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर आपत्तिजनक बयान दे डाला है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे से जब यह सवाल किया गया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी यात्रा पर निकले हुए हैं. इस पर चौबे ने आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि -किसानों की बात करने वाले कांग्रेस नेता वास्तव में डांसर हैं. उनको किसानों से कोई मतलब नहीं है. वह तो लेह में जाकर भी डांस कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि मैं तो कहता हूं कि राहुल गांधी को भी डांस पार्टी में भर्ती हो जाना चाहिए.
राहुल गांधी लेह में जाकर डांस भी कर रहे हैं- अश्विनी कुमार चौबे
अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि अरे यह डांसर हैं, वो लेह में जाकर डांस भी कर रहे हैं. डांस पार्टी वाले अपने यहां भर्ती कर ले इनको. राहुल गांधी को किसानों से क्या मतलब है जो किसानों को मटर के बदले दाल बोलता है, जो मिर्च को मूली बोलता है उनको किसानों से क्या लेना- देना. किसानों के लिए तो प्रधानमंत्री जी रात दिन लगे रहते हैं. अब राहुल गांधी को दूध - भात खिलाओ और डांस कराने के लिए ले जाओ.
थानेदार से लेकर पत्रकार तक की हत्या
इतना ही नहीं बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भी केंद्रीय मंत्री ने बिहार सरकार पर हमला बोला है उन्होंने कहा कि- चाचा - भतीजे की सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है. अपराधी खूनी खेल खेल रहे हैं थानेदार से लेकर पत्रकार तक की हत्या हो जा रही है. लेकिन अभी भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आंकड़ा दिखने में लगे हुए.
4+