हाजीपुर(HAJIPUR): बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. हालिया दिनों में लूट और मर्डर की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. अपराधियों के मन से पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है. बिहार में पत्रकार, शिक्षक, पुलिस को अपराधियों ने निशाना बनाने के बाद अब जनप्रतिनिधि को निशाना बनाया है. मॉर्निंग वॉक करने निकले पैक्स अध्यक्ष को घटारो चौक पर पहुंचे ही अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. अपराधियों ने मौके पर 5 गोली फायरिंग की जिसमें दो गोली पैक्स अध्यक्ष को लगी है. घायल का इलाज निजी अस्पताल हाजीपुर में चल रहा है. आस पास लगे कैमरा में अपराधियों की गतिविधि तय की है. मौके पर पुलिस पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई है.
मामले की जांच कर रही पुलिस
पैक्स अध्यक्ष की पहचान ललन सिंह के रूप में की गई है. बताया गया है कि एक मोटरसाइकिल पर सवार 3 अपराधी ने पूरे घटना को अंजाम दिया और घटनास्थल से फरार हो गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हाजीपुर के अस्पताल में लालगंज विधायक संजय सिंह भी पहुंच कर घायल का हाल चाल जाना है. विधायक ने सरकार पर जम कर हमला भी बोला है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में आपराधिक घटना बढ़ी है. कोई भी सुरक्षित नहीं है.
4+