फर्जी पुलिस बनकर साइबर ठगी करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार,पढें कैसे हुआ मामले का खुलासा


मोतिहारी(MOTIHARI):मोतिहारी के साइबर थाना पुलिस ने फिर एक बार बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी पुलिस बनकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है.इस दौरान पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार अपराधी पूर्वी चंपारण जिले के हरैया और रक्सौल थाना क्षेत्र के बताए जा रहे है.
फर्जी पुलिस बनकर साइबर ठगी करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार साइबर अपराधियों ने फर्जी पुलिस बनकर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के आशुतोष कुमार को कॉल किया और बताया कि उसका भाई पुलिस हिरासत में है और उसे छोड़ने के एवाज में एक लाख रुपए देने होंगे इसके बाद आशुतोष ने डरकर साइबर अपराधियों के द्वारा दिए गए अकाउंट नंबर पर रुपए ट्रांसफर कर दिए जब आशुतोष को पता चला कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गया तो वह साइबर क्राइम पोर्टल पर इसकी शिकायत दर्ज कराई.
साइबर थाना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई
इसके बाद सूचना मिलते ही साइबर DYSP अभिनव पाराशर के निर्देश पर साइबर थाना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रक्सौल और हरैया से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया जिनके पास से एक चार पहिया वाहन, दो मोबाइल, तीन एटीएम कार्ड और तीन पासबुक बरामद किया है.
4+