अरवल में पहली बार पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप, 2 दिसंबर को होगा उद्घाटन


अरवल (ARWAL): क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना ने अरवल जिले के लिए बड़ी पहल की है. जिले में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र न होने और बढ़ती मांग को देखते हुए पहली बार पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह कैंप 2 दिसंबर 2025 को इनडोर स्टेडियम, समाहरणालय परिसर, अरवल में लगाया जाएगा.
कैंप का उद्घाटन क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी श्रीमती स्वधा रिज़वी और जिला अधिकारी अरवल, श्रीमती अभिलाषा शर्मा द्वारा पूर्वाह्न 11 बजे किया जाएगा.
पासपोर्ट आवेदन संख्या में बड़ी वृद्धि
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा वर्ष 2024 में लगभग चार लाख पासपोर्ट आवेदनों पर कार्य किया गया था. 12 मई 2025 से कार्यालय में चिप लगे पासपोर्ट (Next-Gen Passport) जारी किए जा रहे हैं.
अप्रैल 2024 के बाद से अब तक 11 मोबाइल वैन कैंप आयोजित हो चुके हैं. सिवान, गोपालगंज, पूर्णिया, बगहा, लखीसराय और शेखपुरा के बाद अरवल में यह बारहवां कैंप है.
किसके आवेदन स्वीकार होंगे?
कैंप में नए (Fresh) और पुनर्निर्गमन (Re-issue) पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.
प्रतिदिन 55 अपॉइंटमेंट स्लॉट उपलब्ध होंगे, जिनके लिए ऑनलाइन बुकिंग अनिवार्य है.
अपॉइंटमेंट और प्रक्रियाएँ
आवेदक को www.passportindia.gov.in
पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भरना होगा.
निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद कैंप के लिए अपॉइंटमेंट लिया जा सकता है.
तय दिन, समय और स्थान पर आवेदक को मूल दस्तावेज तथा उनकी स्वयं-सत्यापित फोटोप्रति के साथ उपस्थित होना होगा.
कैंप में फोटो, फिंगरप्रिंट, दस्तावेज़ सत्यापन और आवेदन प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
इन आवेदनों पर नहीं होगी प्रक्रिया
पीसीसी (Police Clearance Certificate) आवेदन
किसी कारण से रोके गए आवेदन
बिना ऑनलाइन अपॉइंटमेंट वाले आवेदन
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना ने कहा है कि वे आगे भी इसी प्रकार जनता को सुविधाजनक एवं त्वरित सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
4+