बिहार(BIHAR):रोहतास जिले के कैमूर पहाड़ी के माँ तुतला भवानी धाम के पास पहाड़ी झरने में नहाने और रिल बनाने के दौरान नदी में तेज हुए पानी के बहाव से आधा दर्जन से अधिक लोगों को डूबने से बचाया गया. वन विभाग के टीम ने बताया कि तुतला भवानी धाम परिसर में झरना के नीचे लोग स्नान कर रिल बनाने की कोशिश में जुटे हुए थे . आधा दर्जन से अधिक लोग झरने के पास पत्थर पर बैठ कर झरने का आनंद ले रहे थे. तभी अचानक से झरने ने रौद्र रूप ले लिया.
क्या है पूरी घटना
शुक्रवार की शाम भारी संख्या मे शैलनी पहाड़ी झरने के पास घूमने के लिए पहुंचे थे. कुछ लोग झरने का आनंद लेने के लिए झरने के करीब जाकर नहा रहे थे तो कुछ लोग वहाँ विडिओ बना रहे थे.इसी दौरान पहाड़ पर तेज बारिश होने से झरना तेज चलने लगा और नदी में पानी की बहाव तेज हो गई. जिससे चिख पुकार के साथ अफरा तफरी मच गई. पानी का बहाव काफी तेज होने होने के कारण वहाँ मौजूद लोग पानी के बहाव मे घिर गए थे.
वन विभाग टीम की हो रही प्रशंसा
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग टीम ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया . हालांकि अब तक किसी के भी हताहत की सूचना नहीं है . डीएफओ मनीष कुमार बर्मा ने लोगों से इस बरसात में झरने से बचने की सलाह देते हुए रिल नहीं बनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बरसात में लोग ऐसे हादसे से बचने की कोशिश करें . हालांकि इस घटना में वन विभाग के टीम ने सभी लोगों को रेस्क्यू कर लिया है. लोगों ने वहाँ मौजूद जवान की खूब प्रशंसा की.
4+