टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भागलपुर के खीरीबांध रिक्शाडीह से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां गाव के मुखिया के दबंगाई से एक परिवार परेशान हो रोता बिलखता नजर आ रहा है. मुखिया अपने चचेरे भी और कुछ साथी के साथ मिलकर एक गरीब परिवार की महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया करता था. परिवार वालों का आरोप है कि घर में घुसकर घर की महिलाओं से गंदा काम करने के लिए उन्हें विवश करते हैं और मना करने पर घर के लोगों की पिटाई कर देते हैं. इस मामले में महिलाओं ने जिस मुखिया और उसके चचेरे भाई पर आरोप लगाया है जिसकी पहचान अजय राय और गोविंद के रूप में की गई है.
पुलिस ने नहीं सुनी महिलाओं की बात
इस घटना को लेकर महिलाओं का कहना है कि ये उनके साथ पहली बार नहीं बल्कि की बार हुआ है. जिसे लेकर उन्होंने बायपास थाने में रिपोर्ट लिखवाने गई थी, मगर उनकी रिपोर्ट किसी ने नहीं लिखी. जब थाने में पुलिसवालों ने उनकी बात को अनदेखा किया तो पीड़ित महिला वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के कार्यालय पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत की. महिला ने रोते हुए अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि हम लोग कैसे जिंदा रहेंगे और कैसे क्या करेंगे उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा है. अपनी आपबीती बताते हुए महिला ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.
4+