हाजीपुर(HAJIPUR):बिहार के हाजीपुर से लूटेरो की वारदात और व्यापारी के हौसले की तस्वीर सामने आई है. जहां सराय थाना क्षेत्र के सराय बाजार की व्यस्त बाजार में एक गल्ला व्यापारी अपनी दुकान में ग्राहकों से काम की बात कर रहा था. इतने में बाइक पर सवार दो लूटेरे दुकान में दाखिल हुए. दूकान में घुसते ही एक लूटेरा पिस्टल निकाल दुकानदार पर तान देता है.
हथियार के दम पर व्यापारी से लूट की कोशिश की
आपको बता दे कि जितनी तेजी में लूटेरे दुकानदार पर पिस्टल ताना, उतनी ही तेजी से दुकानदार ने लूटेरे पर पलटवार कर दिया. और दुकानदार और लूटेरे में खूब हाथापाई हुई. शोर शराबा सुनकर आस-पास के दुकानदार दौड़े-दौड़े पहुंचे. तो लूटेरे उल्टे पैर भागने लगे. दुकानदार के इस हौसले के आगे लूटेरे कुछ इस कदर पस्त दिखे कि बाइक छोड़ पैदल ही भागते दिखे.
व्यापारी का हौसला लूटेरों पर पड़ा भारी
आपको बताये कि लूटेरो को पुराने मामले में जमानत करानी थी. लेकिन पैसे नहीं होने की वजह से व्यापारी से लूट करने पहंच गये. लेकिन व्यापारी के हौसले के आगे हथियार लहराते लूटेरे पस्त हो गये. वहीं बाजार में हंगामा हुआ तो पुलिस ने घेराबंदी की और भागते लूटेरे को पुलिस ने दबोच लिया.
लूटकांड में जमानत के लिए नहीं थे पैसे तो करने आये थे लूट
इस लूट की वारदात और पकड़े गए लूटेरो को लेकर एक दिलचस्प खुलासा हुआ है. जिसमे पता लगा कि पकडे गए आरोपी शातिर लूटेरे है. और लालगंज थाना क्षेत्र में लूट की एक अन्य मामले में फरार थे. पकडे गए लूटेरो के पास से लूट के पुराने मामले में जमानत के कागजात बरामद हुए है. जिससे पता चला की ये लूटेरे कोर्ट में जमानत कराने की फिराक में थे.
आरोपियों के पास से जमानत के कागज बरामद
आशंका जताई जा रही है कि लूटेरो को जमानत कराने के लिए पैसो की जरुरत थी. इसलिए लूटकांड को अंजाम देने पहुंचे थे. लेकिन लूटेरो की किस्मत पर दुकानदार का हौसला भारी पड़ा और लूटेरे जमानत की बजाय फिर से हवालात पहुंच गए. पुलिस फिलहाल लूट में शामिल अन्य लूटेरो को पकड़ने के लिए पकडे गए लूटेरे से पूछताछ और छापेमारी कर रही है.
4+