पटना(PATNA): आज लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि है.जिसको लेकर पूरे देश में सरदार वल्लभ भाई पटेल को लोग श्रद्धांजलि दे रहे है. और उनको याद करते हुए उनके दिखाये गये रास्तों पर चलने का सकंल्प ले रहे हैं. वहीं बिहार की राजधानी पटना में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हुए.
नीतीश कुमार ने आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
पटना के पटेल चौक, चितकोहरा पुल के नजदीक सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रतिमा प्रांगण में में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. जहां राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
नीतीश कुमार के अन्य लोग भी हुए शामिल
इस मौके पर वित्त, वाणिज्य कर और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री जमा, मंत्री संजय कुमार झा, मंत्री शीला कुमारी, विधि मंत्री शमीम अहमद, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, विधान पार्षद कुमुद वर्मा, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविन्द कुमार सिंह सहित अनेक सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
4+