सीवान (SIWAN) : सीवान में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस द्वारा दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इन अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को तस्करों के पास से 09 देशी पिस्टल, 7.65 एमएम का 23 जिंदा गोली, दो मोटरसाइकिल, और 3 मोबाइल, बरामद हुआ है.
वाहन चेकिंग के दौरान तस्कर गिरफ्तार
इस घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इन दोनों अपराधियों को नगर थाना क्षेत्र के पी देवी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है. जिसकी जानकारी खुद सीवान एसपी शैलेश कुमार ने एक प्रेसवार्ता के दौरान दी है. एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के पी देवी मोड़ के पास पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे. तभी पुलिस इन लोगों को ऐसा करते देखा और फिर दबोच कर इनकी तलाशी ली. जिसके बाद इनके पास से ये सभी अवैध हथियार पाए गए. दोनों अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पहले से आपराधिक इतिहास
गिरफ़्तारी के बाद दोनों व्यक्तियों से पूछताछ के बाद ये पता चला कि दोनों अपराधी हथियार बेचने का काम करते हैं. इन तस्करों का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है. जहां इनके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार दोनों अपराधियों की पहचान हुसैनगंज के तेतरिया गांव निवासी शेख नवीबुल्लाह और उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के सकारपाल निवासी राम प्रवेश यादव उर्फ पहलवान के रूप में की गई है.
पुलिस कर रही जांच
बता दें कि यूपी के रहने वाला पहलवान लखनऊ आर्म्स एक्ट में जेल भी जा चुका है. जेल से निकलने के बाद ये एक नए अपराध के साथ जुड़ गया. जेल से बाहर निकलने के बाद ये हथियार तस्करी में जुट गया था. अब पुलिस इन गिरफ्तार तस्करों की मदद से और भी कड़ियां जोड़ रही है. जिसके तहत अन्य तस्करों को भी पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.
4+