हाजीपुर(HAJIPUR):आजकल के लोग अपने प्रेमी-प्रेमिका के साथ प्यार में शादी से लेकर जीवन भर साथ जीने-मरने की कसमें खाते हैं. लेकिन फिर सारे वादे तोड़ देते हैं. लेकिन आज भी दुनिया में कुछ ऐसे प्रेमी-प्रेमिका हैं. जो अपने प्यार के लिए अपनी जान तक दे देते हैं. लेकिन एक-दूसरे से बिछड़कर नहीं जी पाते हैं. एक ऐसा ही मामला बिहार राज्य के हाजीपुर जिले से सामने आया है. जिसमें एक प्रेमी ने प्रेमिका की शादी के दिन फंदे से लटककर अपनी जान दे दी है.
“आज मेरी प्रेमिका की शादी है, और अब मैं उसके बिना नहीं जी सकता”
आपको बता दें कि ये पूरा मामला हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र का है. जहां एक होटल के कमरे में प्रेमिका की शादी से आहत एक युवक ने प्रेमिका की शादी के दिन ही फंदे से लटककर अपनी जान दे दी. और सुसाइड नोट में प्रेमिका की शादी से दुखी होकर आत्महत्या करने की बात लिखी. और लिखा कि “आज मेरी प्रेमिका की शादी है, और अब मैं उसके बिना नहीं जी सकता”
सुसाइड नोट में आत्महत्या की वजह प्रेमिका की शादी को बताया है
वहीं आपको बता दें कि युवक की पहचान रितेश कुमार के रुप में हुई है. जो कटिहार जिला का रहने वाला है. रितेश यूपी के गोंडा में एक कंपनी में काम करता था. जहां एक लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. रितेश के पिता बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर पटना में तैनात है. मौके से मिले सुसाइड नोट में रितेश ने अपनी गर्लफ्रेंड की शादी का जिक्र करते हुए लिखा कि आज मेरी प्रेमिका की शादी है और अब मैं उसके बिना नहीं जी सकता हूं.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
वहीं आत्महत्या की खबर से सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और होटल के कमरे का दरवाजा तोड़ा तो कमरे में फंदे से लटकता रितेश का शव मिला. सात ही एक सुसाइड नोट पड़ा मिला. जिसमें प्रेमिका की शादी से दुखी होकर आत्महत्या करने की बात लिखी हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और आगे की जांच में जुट गई है.
4+