बेगूसराय(BEGUSARAI): आज 5 मई को बुद्ध पूर्णिमा पूरे देश में मनाया जा रहा है. पुराना मान्यताओं के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा के दिन ही भगवान गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. इस दिन हिंदु धर्म के लोग गंगा स्नान को शुभ मानते है. इसको लेकर बिहार के बेगूसराय जिले के विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. प्रसिद्ध सिमरिया गंगा घाट और झमटीया गंगा घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे.
चंद्रग्रहण की वजह से कल भी गंगा घाटों पर भीड़ की संभावना
इस मौके पर कई लोगों ने अपने बच्चों का मुंडन संस्कार भी कराया. और गंगा स्नान के बाद मां गंगा की पूजा-अर्चना के साथ भोलेनाथ पर भी लोगों ने जल अर्पित किया. वहीं जिला प्रशासन की ओर से संभावित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी.ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी नहीं हो. वहीं पुजारियों ने बताया कि आज पूर्णिमा के साथ चंद्रग्रहण भी लग रहा है. इसको देखते हुए कल भी गंगा घाटों पर भीड़ की संभावना है.
4+