पूर्णिया के इस रैपर ने रातो रात पाई शोहरत, अंगिका और मैथली भाषा में गाया मतदाता जागरुकता सॉन्ग, लोग खूब कर रहे है पसंद   

पूर्णिया के युवा रैपर आदित्य बलराम इन दिनों चर्चा में है, उनके द्वारा गाया गया मतदाता जागरूकता सॉन्ग युवाओं के बीच काफी पसंद किया जा रहा है.आदित्य ने स्थानीय भाषा अंगिका और मैथली में रैप गाकर काफी सोहरत बटोर रहे है. यही वजह है कि अब बिहार इलेक्शन कमिशन के लिए  मतदाता जागरूकता  सॉन्ग  स्थानीय भाषाओं में गया है जो अब सब के जुबान पर आ गया है.  

पूर्णिया के इस रैपर ने रातो रात पाई शोहरत, अंगिका और मैथली भाषा में गाया मतदाता जागरुकता सॉन्ग, लोग खूब कर रहे है पसंद