नहाए खाय के साथ आज से चैती छठ महापर्व की शुरुआत, 36 घंटे का रखा जाएगा निर्जला व्रत

चार दिवसीय चैती छठ महापर्व की शुरुआत आज यानि 12 अप्रैल से शुरू हो गया है. आज नहाय खाय है. आज चावल, चने की दाल और कद्दू की सब्ज़ी का खाने का विशेष महत्व है. व्रती काफ़ी शुद्धता से ये प्रसाद तैयार करती हैं. फिर पूरा परिवार इस प्रसाद को ग्रहण करता है. और इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो जाता है.  13 को खरना 14 को अस्ताचलगामी अर्घ्य व 15 अप्रैल को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और पारण के साथ छठ महापर्व संपन्न  हो जाएगा.

नहाए खाय के साथ आज से चैती छठ महापर्व की शुरुआत, 36 घंटे का रखा जाएगा निर्जला व्रत