कटिहार(KATIHAR): बिहार में इन दिनों चोरों और अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि आम लोगों को तो छोड़िए पुलिस वाले के घर को भी चोर अब नहीं छोड़ रहे हैं.दरअसल कटिहार के इंद्रपुरी मोहल्ले के निवासी दिलीप झा अपने पूरे परिवार के साथ बाबा धाम महादेव की पूजा करने के लिए चले गए.जब वह घर लौटे तो घर के अंदर सभी सामान बिखरा पड़ा हुआ था.जिसे देखकर परिवार वालों के होश उड़ गए.
बड़े आराम से पुलिस वाले के घर में की गई चोरी
जब घर का मुयाना किया गया तो गोदरेज और बक्से में रखे सोने चांदी के आभूषण, नगद रुपए और कीमती कपड़े गायब थे.घर के मालिक के द्वारा इसकी जानकारी सहायक थाना पुलिस को दी गई.चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची. जहां परिजनों से घटना के बारे में जानकारी लिया और चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में पुलिस जुट गई है.
पढ़ें घर के परिजनों ने क्या कहा
घर के सदस्य सुजीत कुमार झा ने बताया कि चोरों ने बड़े आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया.चोरों ने पहले किचन रूम का लॉक तोड़कर उसके अंदर रखें खाने-पीने के समान को खाया.इसके पश्चात फ्रिज में पानी को ठंडा कर पिया और तब जाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया.चोरी की घटना के बाद घर की महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल है.उनकी माने तो एक-एक पैसे बचाकर उन्होंने सोने चांदी का आभूषण खरीदा था.जिसे एक झटके में चोरों ने चुरा लिया.
घाटना से लोगो के अंदर आक्रोश है
वही इस घटना के बाद मोहल्ले वासियों में पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश है.उनकी माने तो पुलिस कभी इस मोहल्ले में गस्ती करने नहीं पहुंचती.जिसके कारण चोरों के हौसले बुलंद है और चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है.
4+