VIP और AIMIM में होगी टक्कर, जानिए मुजफ्फरपुर के विस उपचुनाव की हलचल
![VIP और AIMIM में होगी टक्कर, जानिए मुजफ्फरपुर के विस उपचुनाव की हलचल](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/20111/WhatsApp-Image-2022-11-16-at-3.26.43-PM.jpeg)
बिहार(BIHAR): मुजफ्फरपुर मे होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में एआईएमआईएम के उम्मीदवार के बाद बीआईपी के उम्मीदवार उतारने से रोमांचक स्थिति बन गई है. जदयू कोटे के मंत्री जयंत राज ने प्रेस वार्ता कर ये दावा किया है कि एआईएमआईएम भाजपा के एजेंट के तौर पर काम कर रही है और वह महागठबंधन के वोटरों में सेंधमारी करने का कोशिश कर रही है. लेकिन आगामी उपचुनाव में बीजेपी को कोई सफलता हासिल नहीं होगी और जदयू के उम्मीदवार भारी मतों से जीतेंगे. वहीं मुकेश साहनी द्वारा उम्मीदवार उतारे जाने पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी स्वतंत्र है कहीं भी चुनाव लड़ने के लिए. मंत्री ने कहा की बिहार की जनता अपना फैसला पूर्व में भी दे चुकी है और आगे भी महागठबंधन को ही अपना आशीर्वाद देगी .
एआईएमआईएम को बताया बीजेपी का एजेंट
जयंत राज ने बीजेपी पर निशान साधते हुए कहा की बीजेपी जहां खुद नही जीत पाती वहां एआईएमआईएम को महागठबंधन का वोट काटने उतार देती है. लेकिन इस बार जनता सब समझ चुकी है और हम पूरे विश्वास के साथ इस उपचुनाव को जीतेंगे.
महागठबंधन में नहीं है कोई रार
महगठबंधन की एकजुटता पर कहा कि टिकट बंटवारे से ही साफ है की महागठबंधन एक है और बहुत ही मजबूती के साथ मोर्चे पर उतरेगा हम एक एक एक बूथ एक एक पंचायत तक जाएंगे और चुनाव जीतेंगे.
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में युवाओ को मिला रोजगार, हुआ प्रदेश का विकास
जयंत ने कहा की बिहार मे युवाओं को रोजगार मिल रहे है यह युवाओं की ही सरकार है और जब से मुख्यमंत्री जी ने सत्ता संभाल है तब से बिहार में नौकरियां लगातार मिल रही है. चाहे शिक्षकों की बहाली हो या अन्य सब सीएम की दूरदर्शिता व सफलता है.
बिहार के उपचुनाव का बिगुल बज चुका है . तमाम पार्टीयां अपने अपने उम्मीदवार के लिए कमर कस चुकी है. अब इस उपचुनाव का क्या नतीजा होगा ये तो वक्त ही बताएगा. महागठबंधन की बचेगी साख या होगा गोपालगंज के जैसा हाल.
4+