बिहार(BIHAR): बिहार के वैशाली में एक अनोखा शादी खूब चर्चा में हैं. यह कहानी थोड़ी अजीब सी है, लेकिन दिसचस्प भी है. दरअसल किसी बात को लेकर बराती और सराती के बीच जमकर विवाद हुआ जिसके बाद दुल्हा सहित सभी बराती वापस अपने घर लौट गए. जिससे दुल्हन पक्ष और पूरे गांव में हड़कंप मच गया. सभी परवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. इन सब के बाद जैसे ही थानेदार को इसकी खबर मिली तुरंत उन्होंने अपने दल बल के साथ दुल्हे को समझाने उसके घर पहुंच गए. फिर खुद दुल्हन के भाई बनकर थानेदार ने दोनों की शादी करवा दी.
दूल्हे को समझा कर पुलिस दुबारा दुल्हन के घर लेकर पहुंचे बारात
दरअसल यह घटना वैशाली थाना अंतर्गत चकिया गांव की है. जहां दरवाजे पर आयी बारात लौट जाने की भनक लगते ही वैशाली थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने त्वरित कार्रवाई शुरू करते हुए दूल्हे पक्ष के घर पहुंच कर समझा बुझाकर मामले को शांत करवाते हुए दुबारा बारात लेकर वे खुद दुल्हन के घर पहुंचे. जिसके बाद दोनों परिवारों ने मिलकर राजी खुशी से शादी सम्पन्न कराई.
पुलिस वालों ने दूल्हे दुल्हन को दिया आशीर्वाद
बता दें कि दूल्हा और दुल्हन एक ही थाना क्षेत्र के रहने वाले है. दूल्हा प्रकाश और दुल्हन नीलम के घर की दूरी मात्र 5 किलोमीटर की है. जब बारात लड़की के घर पहुंची तो दोनों परिवार वालों के बीच या बात को लेकर विवाद होने लगा. यह मामला कम समय में इतना बढ गया कि लड़के वाले दूल्हा सहित बिन दुल्हन के ही घर लौट गए. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को मिली, पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाकर खुद बारात लेकर लड़की के घर पहुंच दोनों की शादी करवा दी. फिर पुलिस वाले ने दूल्हे दुल्हन को आशीर्वाद दिया.
4+