आरा(ARA):भोजपुर जिले में आज तीन प्रखंडों में 40 पैक्स के लिए मतदान किया गया.प्रथम चरण में आरा कोईलवर व संदेश प्रखंड के कुल 40 पैक्सों में चुनाव के लिए मतदान किया गया.इसमे आरा प्रखंड में 18 ,कोईलवर प्रखंड में 12, और संदेश प्रखंड में 10, पैक्सों के लिए मतदान किया गया है. तीनों प्रखंड के लिए कुल 106 मतदान केंद्र बनाए थे.जिसमे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान किया गया.आरा प्रखंड में 28,769, कोईलवर प्रखंड में 14865 और संदेश प्रखंड में 17213 समेत करीब 61 हजार मतदाताओं ने हिस्सा लिया.
पढ़ें लोगों ने क्यों किया हंगामा
आपको बताये कि मतदान आज सुबह 7:00 से शुरू हुआ है और अपराह्न 4:30 बजे तक संपन्न हो गया.वहीं मतदान को लेकर आरा प्रखंड के रामापुर से नदिया गांव में स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया.ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पंचायत के बाहर के लोगों का नाम जोड़ा गया है और उनके पंचायत के लोगों का नाम काट दिया गया है. इस बात को लेकर घंटों हंगामा होता रहा.
पुलिस बल ने स्थानीय लोगों को मतदान केंद्र से खदेड़ दिया
वहीं हंगामा होता देख जिले के वरीय पदाधिकारी ने पुलिस बल के द्वारा स्थानीय लोगों को मतदान केंद्र से खदेड़ दिया.जबकि स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि मिली भगत से पंचायत के लोगों का नाम कटवाया गया है,जो सरासर गलत है. जिसका विरोध हम लोग कर रहे हैं.
4+