छपरा(CHAPRA): आम लोगों की सुविधा के लिए विभिन्न बैंकों की ओर से अपने ग्राहकों को एटीएम की सेवा दी जाती है. ताकि लोगों को पैसे की जरुरत पड़ने पर बार-बार बैंक आने की जरुरत नहीं पड़े. लेकिन चोरों से ये भी सुरक्षित नहीं है. ऐसी ही घटना बिहार के छपरा जिले से आई है. जहां चोरों ने एटीएम को गैस कटर से काटकर लाकों रुपये कैश की चोरी कर एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है.
थाना महज 500 मीटर की दूरी पर चोरी, पुलिस को नहीं लगी भनक
आपको बताये कि घटना मशरक थाना क्षेत्र के मशरक बाजार क्षेत्र की है. जहां एसबीआई के एटीएम को चोरों ने 28 अप्रैल की देर रात गैस कटर से काटकर उसमे लोड लाखो रुपये की चोरी कर ली. हैरत की बात तो ये है कि घटनास्थल से मशरक थाना महज 500 मीटर की दूरी पर है. लेकिन पुलिस इसकी कोई भनक नहीं लगी.इसके पीछे चोरों का हुनर है या पुलिस की लापरवाही बताना मुश्किल है. इसके साथ एटीएम के सामने पेट्रोल पंप भी है. लेकिन किसी को कोई शक नहीं हुआ.
पुलिस कर रही मामले की जांच
चोरी की सूचना पुलिस को स्थानीय लोगों और मकानमालिक ने दी. जिसके बाद मशरक थाना मौके पर पहुंची. मढ़ौरा एसडीपीओ नरेश पासवान मौके पर पहुंचे. और घटना की जांच पड़ताल कर मशरक पुलिस को आवश्यक निर्देश दिया. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है. एटीएम में कितना रुपया था. इसकी जानकारी बैंक अधिकारियों से ली जा रही है.
4+