नालंदा(NALANDA):राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जब से देश के गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर के दिल्ली से लौटे हैं. तब से वे बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर कुछ ज्यादा ही हमलावर हो गये हैं. आये दिन उपेंद्र कुशवाहा नीतीश कुमार पर तीखी बयानबाजी कर रहे हैं. इसी क्रम में नालंदा के राजगीर अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित तीन दिवसीय राजनीतिक शिविर में हिस्सा लेने पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश पर जमकर तंज कसा.
नीतीश जी आप कुर्सी के लिए बदलते रहते हैं- उपेन्द्र कुशवाहा
अपने उपर नीतीश के किये कॉमेंट का जवाब देते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि “नीतीश जी हम पर कॉमेंट करते हैं कि, “जब मन होता है आते हैं, और जब मन होता है चले जाते हैं” इस पर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश जी आप कुर्सी के लिए बदलते रहते हैं. लेकिन हम संघर्ष के लिए बदलते हैं.
उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा हम संघर्ष के लिए बदलते हैं
आपने जिस बीजेपी के साथ मिलकर सत्ता के लिए आरजेडी के विरोध में चुनाव लड़ा. आज कुर्सी की लालच में बीजेपी से मुंह फेर कर विरोधी आरजेडी की गोद में बैठ गये. लेकिन हम जब भी बदलते हैं तो सदन से सड़क की ओर संघर्ष के लिए बदलते हैं.
उपेंद्र कुशवाहा ने किया राजनीतिक शिविर का उद्घाटन
आपको बता दें कि राष्ट्रीय लोक जनता दल पार्टी की ओर से राजगीर में अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित तीन दिवसीय राजनीतिक शिविर का अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम को लेकर बिहार के अलग- अलग जिलों से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.
4+