पटना: राजद सुप्रीमो व पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव से 29 जनवरी को ईडी के द्वारा करीब 10 घंटे पूछताछ के बाद आज बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पूछताछ हो रही है. तेजस्वी यादव ईडी के द्वारा दिए गए समय पर कार्यालय पहुंचे, जहां ईडी के अधिकारी उनसे लगातार पूछताछ कर रही है. ये पूछताछ कथित जमीन के बदले नौकरी के मामले हो रही है. तेजस्वी यादव राबड़ी आवास से निकल गांधी मैदान के पास ईडी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उनके समर्थक और राजद कार्यकर्ताओं का हुजूम ईडी दफ्तर के बाहर देखी गई. कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी के समर्थन में जमकर नारा लागया. वहीं राजद के कई बड़े नेता भी देखे गए. हालांकि तेजस्वी ने मीडिया से बिना बातचीत किए ईडी कार्यालय चले गए.
तेजस्वी नहीं झुकेगा
ईडी कार्यालय में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से हो रही पूछताछ पर लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ताबड़तोड़ कई ट्वीट किये. इस दौरान रोहिणी ने बीजेपी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर निशाना साधा. रोहिणी ने एक्स पर लिखा, हार का डर सता रहा है भाजपा को, इसलिए ईडी के बल पर डरा रहा है तेजस्वी को.. तेजस्वी नहीं झुकेगा.
सीएम नीतीश और बीजेपी पर रोहिणी आचार्य का तंज
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर रोहिणी आचार्य ने एक्स पर तंज कसते हुए लिखा कि थूक कर चाटना व्याकुल इंसान को कहते हैं, गिरगिट कुमार के चरणों में जो पगड़ी रखते हैं. उन्होंने पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी ना डरने वाला है भाजपा को जो धूल चटाने वाला है. डेढ़ साल से सोये हुए कुत्ते अब भौंकने लगे.. इनका भौंकना फिर से जल्द ही बंद होगा.. अकेले डटा है शेर दिल नेता का जो बेटा है... अकेले डटा है शेर दिल नेता का जो बेटा है... भाजपा चाहे चल ले कोई चाल शेर दिल नेता के बेटा के रहते बिहार में इनकी ना गलने वाली दाल..
रोहणी ने अपने भाई तेजस्वी का किया हौसला अफजाई
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का हौसला अफजाई करते उन्होंने एक्स पर लिखा है कि तेजस्वी की बस यही रही बोली बिहार में खेले हम रोजगार वाली होली.. जो रोजगार को लाए है, हम उनको लायेंगे फिर से, तेजस्वी बिहार बनाएंगे.
रिपोर्ट: संजीव ठाकुर
4+