बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर सस्पेंस खत्म, 20 जनवरी को नितिन नबीन संभालेंगे जिम्मेदारी


TNP DESK- भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर चल रहा सस्पेंस अब पूरी तरह खत्म हो गया है. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन 20 जनवरी को औपचारिक रूप से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. वह मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा की जगह लेंगे.
19 जनवरी को नितिन नबीन दाखिल करेंगे नामांकन
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, 19 जनवरी को नितिन नबीन नामांकन दाखिल करेंगे, जबकि 20 जनवरी को उनके नाम की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रस्तावक के तौर पर मौजूद रहेंगे.
सभी बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और प्रदेश अध्यक्ष बुलाए गए
बीजेपी अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर पार्टी ने बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं. इस मौके पर सभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय पदाधिकारी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहेंगे. चुनाव प्रक्रिया को औपचारिकता मात्र माना जा रहा है, क्योंकि नितिन नबीन को पार्टी नेतृत्व और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पूरा समर्थन प्राप्त है.
जेपी नड्डा की जगह लेंगे नितिन नबीन
नितिन नबीन 15 दिसंबर को बीजेपी के वर्किंग प्रेसिडेंट बनाए गए थे, लेकिन खरमास की अवधि के चलते उनके औपचारिक पदभार ग्रहण में देरी हुई. खरमास समाप्त होने के बाद अब 20 जनवरी को वह पूरी तरह राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभालेंगे. जेपी नड्डा बीजेपी के सबसे लंबे समय तक अध्यक्ष रहने वाले नेताओं में शामिल रहे हैं.
बीजेपी के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे नितिन नबीन
46 वर्षीय नितिन नबीन बीजेपी के अब तक के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. उनकी नियुक्ति को संगठन में बड़े बदलाव और युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि उनके नेतृत्व में पार्टी में युवा जोश और अनुभवी नेतृत्व का संतुलन देखने को मिलेगा.
संगठनात्मक नेता के तौर पर मजबूत पहचान
नितिन नबीन को एक मजबूत संगठनात्मक नेता के रूप में जाना जाता है. वर्किंग प्रेसिडेंट बनने के बाद से वह लगातार बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. वह वर्तमान में बिहार के पटना जिले की बांकीपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं.
पार्टी सूत्रों का कहना है कि नितिन नबीन के अध्यक्ष बनने के साथ ही संगठनात्मक स्तर पर कई अहम बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं.
4+