लखीसराय (LAKHISARAI) : बच्चे कई बार अपने छमता से ज्यादा अपेक्षा करते हैं, और उन अपेक्षाओं के पूरा नहीं होने पर बिना कुछ सोचे समझे गलत कादम उठा लेते हैं. दूसरों की तुलना कई बार लोगों को बर्बाद कर देती है. एक ऐसा ही नासमझी का मामला लखीसराय से सामने आ रहा है. जहां इंटरमीडिएट परीक्षा के निकले रिजल्ट में सेकंड डिवीजन आने पर एक छात्र ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक छात्र का नाम राहुल कुमार बताया जा रहा है, जिसकी उम्र महज 21 वर्ष थी. इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल छाया हुआ है. पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.
सुसाइड नोट पर कही ये बात
इस नोट पर राहुल ने अपनी आप बीती और इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे की वजह भी उसमे बताई. इस नोट में उसने लिखा कि उसने बेहतर अंक के लिए किसी चंदन दा को 40 हजार में सेटिंग कारवाई थी, जिसमे उसने 27 हजार 400 दिया गया था. बकाया राशि 12 हजार 600 का तगादा उससे किया जा रहा था. इन सब के बावजूद उसे बढ़िया नंबर नही मिलने पर उसने ऐसा कादम उठाया. साथ ही छात्र के द्वारा माता-पिता चाचा चाची दोस्त भाई-बहन सभी से माफी मांगी गई है और परिवार माता-पिता के ख्याल रखने का भी आरजू की है.
4+