जहानाबाद(JAHANABAD):बिहार के बाल सुधार गृह से एक बार फिर बाल कैदी फरार हो गए. जहानाबाद जिले के साई मंदिर स्थित बाल सुधार गृह से 9 बाल कैदी फरार हो गए हैं. मगंलवार की देर रात 9 बाल कैदी भागने का मामला प्रकाश में सामने आया है. मामले के सामने आते ही प्रसाशनिक महकमे में हड़कंप मच गया. भागे बाल कैदी को पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से आज बुधवार को अलग अलग इलाकों में जांच अभियान चलाया जा रहा है.
प्रशासन में हड़कंप
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार के देर रात सभी बाल कैदी किसी तरह फरार हो गए. जब बुधवार की सुबह गिनती शुरू हुई तो 9 बाल कैदी नहीं मिले. जिसके बाद से प्रशाशनिक महकमें में हड़कंप मच गया.और फिर भागे बाल कैदी की तलाश शुरू की गई. हालांकि इस मामले में अभी जिले के वरीय अधिकारियों का बयान आना बाकी है. लेकिन बाल सुधार गृह से 9 कैदी भाग जाना सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा सकती है. गौरतलब हो कि बाल सुधार गृह से बाल कैदी के भागने का जिले में यह कोई पहला मामला प्रकाश में नहीं आया है. इससे पहले भी इस तरह के की मामले सामने आए हैं. लगातार इस तरह की घटना से बाल सुधार गृह के अधिकारियों की लापरवाही झलक रही है.
4+