रोहतास(ROHTAS): रोहतास जिले के करगहर थाना के पास एक महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया है. दरअसल करगहर थानाक्षेत्र के बैैशगांव की एक शादीशुदा महिला अपने एक प्रेमी को मिलने के लिए बुलाई थी. तभी परिवार के लोगों को इसकी जानकारी हो गई. जिसके बाद महिला के परिजन युवक के साथ मारपीट करने लगे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस महिला एवं उसके प्रेमी को थाने ले आयी. थाने लाने के बाद काफी देर तक दोनों परिवार के बीच बातचीत हुआ. लेकिन कोई समस्या का निदान नहीं निकलने के बाद जब दोनों परिवार के लोग अपने अपने घर जाने लगे. इसी बीच लड़के के साथ जाने की जिद पर अड़ी महिला लड़के पक्ष के गाड़ी के आगे खड़ी हो गई. अपने साथ ले जाने की जिद करने लगी है. बताया जाता है कि ये महिला शादीशुदा है एवं एक बच्चे की माँ भी है. जो कैमूर जिले के भभुआ के पास एक गांव के युवक से प्रेम करती है. संभवतः नए साल के उपलक्ष में उसका प्रेमी उससे मिलने के लिए आया था. तभी इन दोनों की चोरी पकड़ी गई और थाना परिसर के सामने हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगी. महिला के पति ने अपनी पत्नी को साथ रखने से साफ इंकार कर दिया है. और महिला का प्रेमी भी महिला को छोड़ मौके से चंपत हो गया.
4+