आरा(AARA): भोजपुर जिले में एक बार फिर से अपराधियों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए एक छात्र को गोली मार दी है और हथियार लहराते हुए बड़े ही आराम से फरार हो गए हैं. मामला नवादा थाना क्षेत्र के अवधपुरी मोहल्ले के पास ज्ञान जीएस कोचिंग संस्थान के पास की है. जहां पर 22 वर्षीय गोलू कुमार नामक एक छात्र जो मीराचक का रहने वाला है अपने घर से कोचिंग करने के लिए जा रहा था उसी दौरान बाइक सवार हथियारबंद बदमाश कोचिंग के पास आ पहुंचे और दूसरे लड़कों से कहासुनी के बाद फायरिंग करने लगे. जिसमें गोलू को गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा. जबकि हमलावर बाइक सवार बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए. वहीं गोलू के साथ रहे दोस्तों ने तुरंत गोलू को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. जबकि घटना की जानकारी मिलते ही नवादा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. हालांकि फिलहाल पुलिस इस मामले पर अभी कुछ भी कहने से इंकार कर रही है. जबकि घायल छात्र का ऑपरेशन आरा के एक निजी क्लीनिक में किया जा रहा है.
4+