भागलपुर (BHAGALPUR) : ड्रिंक एंड ड्राइव करना कानूनन अपराध है. यदि आप ड्रिंक एंड ड्राइव करते पकड़े जाते हैं तो आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. पकड़े जाने पर आपको गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. भारत में बड़ी संख्या में सड़क हादसों का मुख्य कारण शराब के नशे में गाड़ी चलाना है. कानूनन अपराध होने के बावजूद लोग इस नियम को तोड़ते नजर आते है. कुछ ऐसा ही मामला भागलपुर के सबौर से सामने आया है. जहां तेज रफ्तार ने एक व्यक्ति की जान ले ली. भागलपुर के समर्थन क्षेत्र के बंसी टिकर के पास तेज गति से आ रहे अनियंत्रित हाइव सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान भीखनपुर निवासी मोहम्मद डिक्कू के रूप में की गई है.
ट्रक की चपेट में आने से मौत
मृतक के बारे में बताया जा रहा है कि वो एक निजी संस्थान में काम करता था. और घटना के समय वो अपने संस्थान से घर लौट रहा था. इसी दौरान ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ इतनी बढ़ी की स्तिथि बेकाबू हो गई. बेकाबू भीड़ को देख मौके पर एएसपी अपराजिता लोहान,सबौर थाना पुलिस,लोदीपुर थाना पुलिस और बजरा की टीम द्वारा भीड़ पर काबू किया गया. साथ ही शव को भागलपुर के मायागंज अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
नशे में गाड़ी चला रहा था ड्राइवर
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में धुत था. यही वजह है कि ड्राइवर बेकाबू बस चला रहा था. लोगों ने खलासी को उन लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. जिसके पुलिस को ड्राइवर के ड्रिंक एण्ड ड्राइव की बात बताई है. वही मौके पर पहुंचे भागलपुर के एएसपी अपराजिता लोहान ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और जो भी न्याय संगत कार्रवाई होगा किया जाएगा.
4+