पटना (PATNA) : बिहार में बाबा बागेश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के आगमन के बाद से ही सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है. जब बाबा ने हिंदू राष्ट्र का एजेंडा छेड़ा तो बिहार की सियासत में भूचाल आ गया. जिसके बाद पक्ष और विपक्ष लगातार एक दूसरे पर पलटवार हैं. बाबा बागेश्वर के आने को लेकर और उनके बिहार आने के बाद से ही राजनैतिक बयानबाजी काफी तेज हो गयी है. एक तरफ जहाँ बाबा ने हिन्दू राष्ट्र की बात कही है वही चाहे लालू प्रसाद यादव हो या फिर नीतीश कुमार सभी ने ये स्पष्ट कर दिया है की देश संविधान से चलता है और यहाँ सभी धर्मों के लोग रहते हैं. ऐसे में हिन्दू राष्ट्र की बात बेईमानी है.
हनुमत कथा का आखिरी दिन
हनुमत कथा का आज पांचवां और आखिरी दिन है. बता दें कि ये कथा पटना के नौबतपुर स्थित रेत पाली गांव में आयोजित की गई है . आज पांचवे और आखिरी दिन बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर बाबा हनुमत कथा का पाठ करेंगे. अंतिम दिन होने के कारण लाखों श्रद्धांलुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है. 13 से 17 मई तक आयोजित होने वाले हनुमत कथा में ना केवल बिहार के कोने कोने से बल्कि दूसरे राज्यों के भी लाखों श्रद्धालु पहुँचे हनुमंत कथा और बाबा का आशीर्वाद लेने.
भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की ज्वाला बिहार से जलेगी
इससे पहले चौथे दिन बाबा बागेश्वर का ने देर रात अपने निवास स्थल पर दिव्य दरबार लगाया था जिसमें लोगों की सामूहिक अर्जी लगी थी. इस दौरान बाबा ने अपने भक्तों को भभूति भी बांटी थी. इस दौरान बाबा बागेश्वर ने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की ज्वाला बिहार से जलेगी और एक दिन ऐसा आएगा जब भारत पूरी तरह से हिंदू राष्ट्र बन जाएगा. वहीं लोगों की असीम श्रद्धा को देखते हुए बाबा बागेश्वर ने मंच से ऐलान किया था कि वह जल्द ही वापस बिहार आएंगे और फिर से लोगों की पर्ची खोलेंगे. पंडित धर्मेंद्र शास्त्री ने बताया था कि उनका अगला दरबार गया में लगने वाला है. उन्होंने कहा था कि 29 सितंबर को गया में वह दिव्य दरबार लगाएंगे.
4+