पटना(PATNA): बिहार में रामनवमी के दौरान हुए सासाराम और नालंदा में हिंसक घटना लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. जब से इस मामले में बीजेपी के पूर्व विधायक की गिरफ्तारी हुई है. तब से बीजेपी के नेता बौखलायें हुए है. और इसके लिए नीतीश कुमार पर बीजेपी नेता को फंसाने का आरोप लगाकर रोज धरना-प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं. विपक्षी एकता दल भी लगातार बीजेपी पर हमलावर है. इसी क्रम में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा है कि हमारी सरकार ना तो किसी को फंसाती हैं, और ना ही किसी को बचाती हैं.
बीजेपी नीतीश पर फालतू के आरोप लगाती है- उमेश
उमेश कुशवाहा ने बीजेपी पर बोला हमला करते हुए कहा कि सासाराम और नालंदा की घटना में बीजेपी नेता का नाम आया जिसकी वजह से उनकी गिरफ्तारी हुई. बीजेपी को विकास से कोई मतलब नहीं हैं. ये फालतू के आरोप लगाती हैं. सरकार अपना काम कर रही है.
जल्दी ही बीजेपी सम्राट चौधरी को अलग-थलग करेगी- उमेश
वहीं गिरिराज सिंह के सम्राट चौधरी को सीएम बनाने के बयान को लेकर कहा कि हमारी वजह से ही सम्राट चौधरी को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया हैं. बीजेपी फिर सम्राट चौधरी को अलग-थलग करेगी. ये बात सम्राट चौधरी भी अच्छे से जानते हैं.
बागेश्वर बाबा पर भड़के हंगामे पर आरजेडी से जदयू ने किया किनारा
इसके साथ ही बिहार में बागेश्वर बाबा के बिहार आगमन पर भड़के हंगामे पर आरजेडी से जेदयू को अलग करते हुए किनारा कर लिया. और कहा कि लोकतंत्र में कोई भी आदमी कही भी आ सकता है. इस पर कौन क्या बोलता है इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा है.
2024 में बीजेपी की विदाई तय- उमेश कुशवाहा
इसके साथ ही नीतीश कुमार के उड़ीसा जाने को लेकर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि बीजेपी को भी विपक्षी एकता से घबराई हुई है. 2024 में बीजेपी की विदाई तय हैं. इसके साथ ही गोवा के सीएम की ओर से 90%अपराध का दोषी बिहारी प्रवासी मजदूरों को बताने पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि बिहारियों पर आरोप लगाकर गोवा के सीएम ने बिहार को बदनाम किया हैं. बीजेपी के लोग बतायें कि बिहार का अपमान क्यों उनके सीएम कर रहे हैं.
4+