- Bihar
- Bihar News
पटना(PATNA): देश भर में आज बकरीद (BAKRID) का त्योहार मनाया जा रहा है. इस त्योहार को ईद-उल-अजहा या कुर्बानी के त्योहार से भी जाना जाता है. यह त्योहार रमजान के ठीक 70 दिन बाद मनाया जाता है. यह इस्लाम का दूसरा सबसे बड़ा पर्व कहा गया है. जिसे मुस्लिम समाज के लोग त्याग और कुर्बानी के तौर पर मनाते हैं. इसी बीच पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बकरीद की नमाज अदा की गई. बारिश के बीच एक हजार से ज्यादा लोगों ने गांधी मैदान पहुंच क़र नमाज अदा की. उसके बाद एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी.
लोगों ने अमन चैन की मांगी दुआ
इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. गांधी मैदान में बुधवार से आम लोगों के लिए बंद कर दी गई थी. आज 12:00 बजे के बाद आम लोगों की एंट्री शुरू हो जाएगी. बकरीद के मौके पर नमाज़ अदा करने आए लोगों ने कहा कि यह ईद के बाद दूसरा बड़ा त्यौहार है और इसे हम लोग काफी धूमधाम से मनाते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि यह कुर्बानी का त्यौहार है और अपनी छोटी मोटी इंटरेस्ट को दरकिनार कर आम लोगों की भलाई के लिए काम करना चाहिए. साथी नमाज अदा कर रहे लोगों ने कहा कि हम लोगों ने देश में अमन चैन की दुआ की ताकि सभी लोग एक साथ मिलकर रहे.
Thenewspost - Jharkhand
4+

