भागलपुर (BHAGALPUR): 3 सितंबर को देर रात चंद्रशेखर कुमार की हत्याकांड मामले का पुलिस ने तीन दिन के अंदर खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड मामले में मृतक चंद्रशेखर कुमार के ससुर को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी ससुर के पास से हथियार समेत एक गाड़ी भी बरामद किया है. भागलपुर के सीनियर एसपी आनंद कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर इस मामले की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि एक ससुर के द्वारा ही अपने बेटी को लगातार पति के द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने से तंग आकर उसकी हत्या कर दी गई. एसएसपी ने बताया कि मृतक दहेज चंद्रशेखर कुमार ने दो शादियां की थी और उसकी दूसरी पत्नी के पिता प्रदीप कुमार पंकज के द्वारा हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस कप्तान आनंद कुमार ने बताया कि मृतक का शव मिलने के बाद सिटी एसपी और डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन मामले के उद्वेदन को लेकर किया गया, जिसके बाद पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान प्रारंभ किया तो पता चला कि एक गाड़ी जिसमें काफी मात्रा में खून सना हुआ है.वह कहलगांव में धुलाई के लिए गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एफएसएल की टीम के साथ कहलगांव वॉशिंग सेंटर पर छापेमारी की, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो सका.
गाड़ी में मृतक चंद्रशेखर कुमार का काफी मात्रा में खून पाया गया, साथ ही मृतक का मोबाइल भी गाड़ी में ही था. उसके बाद जब पुलिस टीम ने गाड़ी मालिक का पता लगाया तो पुलिस टीम अचंभित रह गई क्योंकि गाड़ी और किसी का नहीं बल्कि मृतक के ससुर का ही था. उसके बाद मृतक के ससुर प्रदीप कुमार पंकज को पुलिस ने उसके दामाद मृतक चंद्रशेखर कुमार के घर से ही गिरफ्तार भी किया. एसपी ने बताया कि मृतक के ससुर ने एक बलिया बयान में यह कबूला कि उसके दामाद के द्वारा उसके बेटी और उसे लगातार दहेज के लिए रुपया देने और जमीन देने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. जिससे अजीज होकर उसने अपने ही दामाद की हत्या गोली मारकर कर दी. पुलिस ने प्रमोद कुमार पंकज के द्वारा हत्या में प्रयुक्त हथियार को उसके द्वारा बताए जाने के बाद छुपाए गए स्थान से बरामद भी कर लिया.
4+