टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार से आए दिन कई संगीन अपराध सामने आते रहते है. और ये सभी मामलों की फाइल धरी की धरी रह जाती है. इन सभी मामलों में पुलिस अक्सर सुस्त नजर आती है. मगर बात जब बिहार के एक विधायक की आई तो उनके घर से नल की चोरी को लेकर पुलिस फूल एक्शन में दिखी. मामले की तहकीकात की स्पीड ऐसी की चोरों को 24 घंटे के अंदर पकड़ा लिया गया. बात विधायक की आई तो पूरा पुलिस महकमा अलर्ट हो गया. जरा सोचिए यदि इसी तरह पुलिस बड़े मामलों में इतनी सतर्क नजर आती तो कितनी समस्याओं का समाधान अब तक मिल गया होता. अब तक कितने अपराधी पकड़े गए होते और उनके अंदर पुलिस का खौफ होता. ये चोरी आरजेडी विधायक ललन यादव के आवास से नल की चोरी की गई थी. चोरी किए जाने की घटना में पुलिस ने चोर को 24 घंटे में पकड़ लिया.
आम और खास में फर्क
जब पुलिस ने चोर को पकड़ा तो उन्हें पता चला कि चोर ने चुराई गई नल को कबाड़वाले को बेच दिया है. तो पुलिस कबाड़वाले तक पहुंची और कबाड़ी वाले से उन नलों को बरामद किया. जिस प्रकार इस नल की चोरी को इतना तवज्जो दिया गया है उतना ही बाकी गंभीर मामलों में दिया गया होता तो आज बिहार की तस्वीर कुछ और ही होती. महिलाओं के साथ हो रही छेड़खानी,हत्या डकैती जैसे मामलों को इस नल की तरह ही जरूरी समझा जाता तो आज बिहार में अपराध का ग्राफ इतना बढ़त नहीं. मगर अफसोस की बात तो यह है कि यह नल इन तमाम मामलों से काफी ऊंचा है. किसी भी अपराध का कोई नाप नहीं होता कोई भी अपराध छोटा या बड़ा नहीं होता मगर यहां मुद्दा यह है कि बात जब विधायक की आई तो पुलिस के पैर में चरखे लग गए और वह इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी कार्रवाई में जुट गए. इससे यह साबित होता है की आम और खास में काफी फर्क किया जाता है यदि यही घटना किसी आम व्यक्ति के साथ हुई होती तो इसकी शिकायत तो दूर पुलिस इस मामले को सुनती तक नहीं.
कबाड़ी वाले को भी किया गया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने चोर प्रिंस मिश्रा को गिरफ्तार किया है. बता दें कि प्रिंस मूलतः सीतामढ़ी का रहने वाला है. जो पटना के बुद्धा कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है. चोरी में संलिप्त प्रिंस मिश्रा और चोरी का नल खरीदने वाले कबाड़ी फुलदेव शाह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. बताते चले कि बीते सोमवार को पटना के वीर चंद्र पटेल मार्ग स्थित विधायक फ्लैट में दिन-दहाड़े चोरी हुई थी. एक ही घर में 2 दिन पहले भी चोरी हुई थी. इसके खिलाफ विधायक के परिजनों मामला दर्ज कराया था. 2 दिन बाद फिर चोरी हो गई. चोर भी सिर्फ घर में लगे नल के टोटी, बेसिन में लगे नल को ही ले उड़े थे.
4+