समस्तीपुर(SAMASTIPUR): समस्तीपुर में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला. अपराधियों ने एक निजी अस्पताल संचालक की गोली मार दी. घटना पटोरी थाना क्षेत्र के चंदन चौक के पास की है. मृतक की पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के शिवरा गांव निवासी नवीन ठाकुर के रुप में की गई है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि चंदन चौक के पास नवीन ठाकुर की निजी क्लीनिक है. वे अपने क्लिनिक पर ही थे. तभी अहले सुबह किसी ने फोन कर नवीन को बाहर बुलाया. जब नवीन क्लिनिक से बाहर निकले तो उन्हें अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फ़ाइरिंग कर दी. गोली की आवाज सुन कर जब क्लिनिक के कर्मी और आसपास के लोग वहां पहुंचे. इसके बाद आनन- फानन में नवीन को अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी में भर्ती कराया. जहां से उन्हें गंभीर स्थिति में समस्तीपुर के मोहनपुर स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद लोगों के बीच काफी आक्रोश है. घटना की जानकारी पुलिस को भई दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
4+