मांझी के बिगड़े बोल,कहा चिठ्ठी के माध्यम से पैदा होते हैं अमीर के बच्चे
![मांझी के बिगड़े बोल,कहा चिठ्ठी के माध्यम से पैदा होते हैं अमीर के बच्चे](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/25259/WhatsApp-Image-2023-02-27-at-11.53.57-AM-(1).jpeg)
गया(GAYA): अपने को गरीब बताने वाले पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कथित अमीर लोगों का घिनौना मजाक उड़ाया है. मांझी की पार्टी हिंदुस्तान अवामी मोर्चा के द्वारा गया गांधी मैदान में रविवार को गरीब जगाओ रैली का आयजन किया गया था. इसी बीच बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा 8 प्रतिशत आदिवासी और 16 प्रतिशत महादलित कुल 24 प्रतिशत आरक्षण है. आरक्षण के दायरे को बढ़ाने की मांग करते हुए मांझी ने कहा कि अब दलित आदिवासियों का प्रतिशत 32/34 हो चुका है. इसलिए आरक्षण का दायरा बढ़ाने की जरूरत है. मांझी ने कहा कि हम गरीब लोग पति-पत्नी साथ साथ रहते हैं, इसलिए ज्यादा बच्चे पैदा होते हैं. अमीर लोगों में पति अलग शहर में रहता है तो पत्नी दूसरे शहर में. इसलिए बच्चे कम पैदा होते हैं. मांझी ने कहा कि अमीर के बच्चे चिठ्ठी के माध्यम से भी पैदा हो जाते हैं.
गया के गांधी मैदान में आयोजित गरीब जगाओ रैली में महादलित समुदाय से हजारों लोगों की भीड़ जुटी थी. इसको लेकर जीतन राम मांझी ने कहा कि आपने एकता दिखा दी है. इस एकता की चर्चा अन्य अन्य समाज में भी चल रही है. हमें यही जज्बा दिखाना होगा, तभी आपके अधिकार प्राप्त होंगे.
4+