बिहार(BIHAR): मॉनसून आ चुका है, एक तरफ किसान इससे खुश हैं, तो वहीं बिहार में आकाशीय बिजली लगातार लोगों की जान ले रही है. शुक्रवार को भी आकाशीय बिजली ने अपना कहर बरपाया. जहां राज्य के अलग-अलग जिलों में कई लोगों की मौत हो गई, तो वहीं कई लोग घायल हो गये. आपको बताये कि रोहतास जिला के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के बरावकला में आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोग झुलस गये, जिसमें 2 की मौत हो गई. तो वहीं मोतीहारी में भी दो लोगों की जान चली गई.
बिहार में ठनका बरपा रहा कहर
पहला मामला रोहतास जिला के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के बरावकला का है. जहां आकाशीय बिजली ने 6 लोगों की अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें सभी लोग बुरी तरह झुलस गये. तो वहीं घटना स्थल पर ही बलराम पाल और रामचन्द्र राम की मौत हो गई.जिसके बाद गांव में शोक की लहर है.
अलग-अलग जिलों में कुल 4 लोगों की मौत
इसके साथ ही शुक्रवार को मोतिहारी पूर्वी चंपारण जिला में भी आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया है. जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आसमानी बिजली के चपेट में आने से एक युवती समेत दो लोगों की मौत हो गई. वहीं चार स्कूली बच्चे समेत नौ लोग झुलस गये. चकिया थाना क्षेत्र में एक विद्यालय पर आकाशीय बिजली गिरी. जिसमें दो महिला रसोईया समेत दो छात्र और दो छात्राएं जख्मी हो गये. जबकि खेत में काम कर रहे एक अधेड़ की मौत हो गई. तो वहीं पताहीं थाना क्षेत्र में खेत में रोपनी कर रही एक युवती ने भी दम तोड़ दिया
चपेट में आयें स्कूल के बच्चे और खेत में रोपनी कर रही महिलायें
मिली जानकारी के अनुसार चकिया थाना क्षेत्र में चितौरा गोपालपुर के मुशहर टोली स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब स्कूल पर आसमानी बिजली गिरी. इधर पताही थाना क्षेत्र के बेतौना गांव में खेत में रोपनी कर रही चार महिलाएं आकाशीय बिजली के चपेट में आ गई.
4+