बेगूसराय (BEGUSARAI) : बेगूसराय पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बीजेपी पर कई इल्जाम लगाए है. भाजपा नेता विजय कुमार सिंह की मौत पर भी पप्पू यादव ने सवाल खड़े किये है. पटना से पूर्णिया जाने के क्रम में बेगूसराय में पप्पू यादव का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया जिस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होनें कहा कि बीजेपी के द्वारा कल जो पटना में प्रदर्शन किया गया उस प्रदर्शन में गुंडे को बुलाकर सरकार को बदनाम करने का काम किया गया है. पप्पू यादव ने कहा कि मिर्ची गुंडी पाउडर लेकर प्रदर्शन होता है. एक सौ से अधिक सांसद और एमएलए एवं एमएलसी दो हजार आदमी नहीं जुटा सकते हैं. पप्पू यादव ने यह भी इल्जाम लगाया कि गुंडों को लाकर पुलिस पर मिर्ची पाउडर फेंका गया है.
पप्पू यादव का यह दावा
पप्पू यादव ने बीजेपी कार्यकर्ता विजय कुमार सिंह की मौत पर सवाल खड़ा किया है. इस घटना को लेकर उन्होंने कहा कि जिस बीजेपी कार्यकर्ता की मौत के बारे में बीजेपी वाले हल्ला कर रहे हैं. उस रैली में वह व्यक्ति कहीं दूर दूर तक नजर नहीं आया है. पप्पू यादव ने यह भी दावा किया है कि 17 वीडियो है मगर वह कही नहीं है. उन्होंने इतना तक कहा दिया कि विजय सिंह को कोई चोट भी नही लगा है.
नीतीश को डराने के लिए तेजस्वी पर चार्जशीट- पप्पू यादव
जाप सुप्रीमो ने तेजस्वी यादव के समर्थन कहते हुए कहा की जब बीजेपी और जेडीयू की 17 साल तक सरकार थी, उस समय तेजस्वी यादव पर चार्जशीट क्यों नहीं किए थे. आज जेडीयू और आरजेडी की सरकार बनी हो तो नीतीश को डराने के लिए तेजस्वी पर चार्जशीट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि डेमोसाइल मुद्दा को लेकर बात ही नहीं किया,बस तेजस्वी का इस्तीफा चाहिए. बीजेपी वाले बाप बाप कर रहे हैं. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है और ना ही उनके सपोर्ट में टीचर हैं.
4+