भागलपुर में तेजस्वी यादव ने बिजली माफ, माई बहिन मान योजना समेत पेंशन का कर दिया बड़ा वादा, कहा-हर हाल में होगा पूरा


भागलपुर (BHAGALPUR): बिहार में विधानसभा चुनाव होना है, जिसे देखते हुए सभी राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर से जनता से जुड़ने की कोशिश कर रही है. इधर, राजद के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है. दरअसल आय-दिन तेजस्वी यादव क्षेत्र में जा कर जनता से डायरेक्ट जुड़ने के प्रयास में है. लोगों के बीच जा कर संवाद कर उन्हें यकिन दिला रहें है कि गठबंधन की सरकार बनी तो, कई योजनाओं को लागू किया जाएगा. दरअसल चुनावी मैंदान में रेस प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भागलपुर पहुंचे, वहां उन्होंने कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस बीच उन्होंने सबसे पहले महिलाओं से संवाद स्थापित किया. इस दौरान उन्होंने महिलाओं से वादा किया कि अगर बिहार में राजद गठबंधन की सरकार बनती है तो, सभी लोगों के लिए कई योजना की शुरूवात किया जाएगा, इस बीच उन्होंने माई बहिन मान योजना के तहत ढाई हजार रुपए प्रत्येक महीने हर महिलाओं को देने का भी वादा किया हैं.
तो आईए जानते है जनता के बीच कौन सी योजना लेकर जा रहें है तेजस्वी यादव
महिलाओं को प्रत्येक महीने 2,500 रुपए देने के साथ ही तेजस्वी यादव ने 200 यूनिट तक बिजली माफ करने का भी वादा किया हैं. इस दौरान उन्होंने वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन ₹400 से बढ़कर ₹1500 करने का भी वादा किया हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि घरेलू सिलेंडर का दाम घटाकर 500 रूपये कर दिया जाएगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर बिहार में हमारी सरकार बनी तो प्रत्येक परिवार को लगभग 6000 से ₹7000 सरकार के द्वारा दिया जाएगा.
4+