पटना (PATNA): दिल्ली से पटना पहुंचे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए 23 जून को होने वाली विपक्षी एकता की बैठक को लेकर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि इस बैठक में गैर बीजेपी जो भी राजनीतिक दल के नेता आएंगे. इस बैठक में अपनी बातों को रखेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा 2024 लोकसभा चुनाव कोई व्यक्ति विशेष का नहीं बल्कि देश की जनता का चुनाव है. देश की जनता को अपना नेता चुनना है और इस सरकार में बेरोजगारी बढ़ी है. महंगाई चरम पर पहुंच गई है. गरीबों का हक मारा जा रहा है. अमीर अमीर होते जा रहे हैं इसलिए यह बैठक जरूरी है. तमाम जो भी विपक्षी दल के नेता आएंगे इस बैठक में अपनी बातों को रखेंगे.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी आज एनडीए का हिस्सा हो गए. जिसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मांझी ने कहा कि जब बिहार जाएंगे 23 जून के बाद अपनी बातों को रखेंगे इस सवाल को लेकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जो आता है उसे जाना होता है. किसी का जन्म होता है तो मृत्यु भी होती है. इसलिए सत्ता किसी की बपौती नहीं है जब हम लोग सत्ता में थे तब कोई नहीं कहता था कि हम लोग सत्ता से बाहर जाएंगे लेकिन गए. इसलिए जो आता है उसे जाना ही होता है.
4+