पटना (PATNA) : 23 जून को होने वाले महा बैठक में कई बड़े नेता पटना पहुँचने की तैयारी में है. बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए विपक्षी अपनी पूरी ताकत लगा रही. इसी कड़ी पटना में विपक्षी एकता की महाबैठक होगी. राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, महबूबा मुफ्ती, भाकपा महासचिव डी.राजा और दीपंकर भट्टाचार्य गुरुवार यानि आज पटना पहुचेंगे. सभी नेता राजकीय अतिथिशाला में रुकेंगे.
केजरीवाल, मान पटनासाहिब में टेकेंगे मत्था
अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के साथ सांसद संजय सिंह और राधव चड्डा भी पटना आयेगें. पटना आने के बाद पटना तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा जाएंगे और वहां मत्था टेकेंगे. कहा जा रहा है कि ममता बनर्जी एयरपोर्ट से सीधे राबड़ी आवास जाएंगी और लालू परिवार से मुलाकात करेंगी। इसके बाद वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात करेंगी।
जानिए महा बैठक की तैयारी
इस बैठक में सभी विपक्षी पार्टियां खुद की खातिर न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय कर सकती हैं. बातचीत की खास लाइन, भाजपा व उसके सहयोगियों के खिलाफ संयुक्त विपक्ष का एक ही उम्मीदवार देने की होगी। ‘भाजपा हराओ’ का संकल्प पारित हो सकता है. पटना के मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग में विपक्षी एकता की बैठक होगी. यहां खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की गई है. इसमें बिहारी व्यंजनों को भी परोसने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया जाएगा.
4+