पटना(PATNA): बिहार की लोक गायिकी के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित लोकगायक व संगीतकार बृजकिशोर दुबे की पटना में संदिग्ध मौत हो गई है. उनकी लाश पाटलिपुत्रा थाना के तहत अजंता कॉलोनी के एक फ्लैट के बाथरूम में मिली. जिस बंद फ़्लैट में ब्रजकिशोर दुबे की लाश मिली है वो उनके दोस्त की थी. दो दिन पहले ही उन्होंने अपने इस दोस्त से फ़्लैट की चाभी यह कहते हुए ली थी कि उन्हें थोड़ी शांति में कुछ लिखना है. लेकिन जब उन्होंने अगले दिन फोन नहीं उठाया तो उनके मित्र और बेटे उन्हें खोजते हुए इस फ़्लैट पर पहुंचे थे.
फ़्लैट अंदर से बंद था. जिसके बाद सभी के सामने ही दरवाज़ा तोड़ा गया और फिर अंदर बाथरूम में ब्रजकिशोर दुबे की लाश औंधे मुंह एक बाल्टी में गिरी पड़ी थी. लेकिन सबसे ख़ास बात कि दोनों पैर बंधे हुए थे. मौके पर पहुंचे पाटलिपुत्र थाने के इंस्पेक्टर एस के शाही ने बताया कि प्रथम दृश्यता मामला आत्महत्या का लगता है क्योंकि दरवाज़ा अंदर से बंद था कोई लूटपाट भी नहीं हुई है. लेकिन दूसरी तरफ़ मौक़े पर पहुंचे ब्रजकिशोर दुबे के दामाद का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं हत्या का लगता है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से दोनों पैर बंधे हुए है और सिर बाल्टी में गिरा है जबकि दोनों हाथ बग़ल में रखे टब में था लेकिन टब में पानी ऊपर तक भरा हुआ था. परिजन घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं. ब्रजकिशोर दुबे बिहार के चर्चित लोक कलाकार और गीतकार थे.
4+