पटना(PATNA): बिहार के नव नियुक्त कनीय लेखा लिपिक एवं निम्न वर्गीय लिपिक का नियुक्ति पत्र सह उन्मुखीकरण समारोह का आयोजन पटना के एसके मेमोरियल हॉल में किया गया. तेजस्वी यादव ने इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि सारे रिक्त पदों को जल्द भरा जाए. हम सारे मंत्री और विभाग के अधिकारी को धन्यवाद देते हैं. तेजस्वी ने कहा कि विभाग किसानों के हित में काम करता है, कई बड़ी योजनाएं और परियोजना को इस विभाग ने पूरा किया. बड़ी खुशी होती है गरीब और पिछड़ा राज्य बिहार कम संसाधन के बावजूद तेजी से विकास कर रहा है. यह मुख्यमंत्री का नेतृत्व है कि कम संसाधन होने के बावजूद इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में बिहार सबसे आगे हैं, बेरोजगारी सबसे बड़ा दुश्मन है, जहां देशभर में नौकरी नहीं मिल रही, वहां बिहार में रिक्त पदों को भरने की कवायद शुरू हो चुकी है. नियुक्ति पत्र बंटने लगा है. तेजस्वी ने आगे कहा कि महंगाई, बेरोजगारी पर कोई चर्चा नही हो रही है. हमलोग बोलने में नही काम करने में भरोसा करते हैं. बिहार में इतनी बेहतर सरकार हमारी चल रही है, गरीब की सरकार है तो बीजेपी कह रही है कि जंगलराज हो गया. जैसे कंप्यूटर का डाटा करप्ट हो जाता है वैसे ही बीजेपी का दिमाग करप्ट हो गया है.
सीएम ने अधिकारियों को जल्द पोस्टिंग देने का दिया निर्देश
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नव नियुक्त लिपिकों को संबोधित करते हुए कहा कि जल संसाधन विभाग को विशेष रूप से बधाई, लोगों का एंप्लॉयमेंट होना चाहिए. मंत्रियों और अधिकारियों को कहा कि सिर्फ नियुक्ति पत्र ही नहीं पोस्टिंग भी जल्दी दे दी जाए. नीतीश कुमार ने कहा कि हमने मुख्य सचिव और विभाग के सचिव को कहा है इतने से काम नहीं चलेगा जितना पद है इतने लोगों की बहाली होनी चाहिए. हमने कई सारे इंजीनियरिंग कॉलेज और संस्थान खोले हैं तो आप बहाली नहीं कीजिएगा तो कैसे काम चलेगा.
4+