कुढ़नी(KUDHNI): बिहार में कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. इसको लेकर महागठबंधन के तरफ से मनोज कुशवाहा को अपना प्रत्याशी बनाया गया है. जिसके बाद मनोज कुशवाहा ने अपना नामांकन दर्ज किया. इस दौरान मनोज कुशवाहा के नामांकन समारोह में शामिल हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. ललन सिंह ने यह दावा किया है कि उनकी पार्टी आपार बहुमत के साथ कुढ़नी उपचुनाव जीत रही है और आगामी दिनों में पूरा देश भाजपा मुक्त होगा. इसकी शरुआत कुढ़नी से की जाएगी. इसको लेकर जदयू के कार्यकर्ता हर गांव में कैंप कर रहे हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह मुकाबला देश का बहुत बड़े षड्यंत्रकारी लोगों से है. इसलिए हम अपने कार्यकर्ता और कुढ़नी की जनता से कहना चाहते हैं कि आप लोग हमेशा सतर्क रहें. उन्होंने कहा ये षड्यंत्रकारी लोग देश के संबैधानिक संस्थाओं को खत्म कर रहा है, देश को बर्बादी के कगार पर ले जा रहा है. ये लोग कभी भी महंगाई या बेरोजगारी पर चर्चा नहीं करेंगे, क्यूंकि इन्हें मालूम है कि यदि इस पर बात करेंगे तो देश की जनता हमसे हिसाब मांगेगी. ये लोग धार्मिक उन्माद फैलाने का काम करते हैं. भाजपा के लोग देश का आपसी भाई - चारा खत्म कर रहे हैं. इसी को बचाने के लिए यह महागठबंधन बनाया गया है और यह संकल्प लिया गया है कि 2024 में भारत भाजपा मुक्त होगा.
4+